Education

बच्चों के विनोद कुमार शुक्ल

पिछले कुछ सालों में पुस्तक मेले में बाल साहित्य में बच्चों और वयस्कों की दिलचस्पी काफी दिखती है, लेकिन हिंदी के प्रतिष्ठित साहित्यकारों का लेखन यहां नहीं दिखता. सच तो यह है कि हिंदी में साहित्यकारों ने बच्चों को ध्यान में रखकर….आगे पढ़े…….

हिंदी के चर्चित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को मिले पेन/नाबाकोब पुरस्कार की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है.उनके उपन्यासकार, कवि, कथकार रूप की बातें फिर से मीडिया में हो रही हैं. नौकर की कमीज और दीवार में एक खिड़की रहती थी उपन्यास के अलावा लगभग जयहिंद, सब कुछ बचा रहेगा, जैसी कविता संग्रह से उन्हें साहित्य जगत में काफी प्रतिष्ठा मिली. वे पहले भारतीय एशियाई मूल के लेखक हैं, जिन्हें पचास हजार डालर का यह सम्मान मिला है. विनोद कुमार शुक्ल की एक विशिष्ट भाषा और लेखन शैली है. यथार्थ चित्रण में भी एक रागात्मकता यहां दिखती है, हालांकि कई बार यह बोझिल भी हो जाती है.पर उनके प्रशंसकों का एक अलग वर्ग रहा है.

बहरहाल, पिछले दिनों दिल्ली में चल रहे विश्व पुस्तक मेल में विनोद कुमार शुक्ल का साहित्य नये कलेवर में पाठकों के लिए उपस्थित रहा. साथ ही, मेले में इकतारा ट्रस्ट से छपी बच्चों के लिए लिखी उनकी किताबें- एक चुप्पी जगह, गोदाम, एक कहानी, घोड़ा और अन्य कहानियां तथा बना बनाया देखा आकाश: बनते कहां दिखा आकाश(कविता संग्रह)- भी दिखी. बाल साहित्यकार के रूप में उनकी चर्चा छूट जाती है, जबकि हाल के वर्षों में 86 वर्षीय विनोद कुमार शुक्ल बच्चों के लिए साहित्य रचने पर जोर दे रहे है.

पुरस्कार के बाद एक बातचीत के दौरान उन्होंन मुझसे कहा कि- अभी मेरी सोच में बच्चों के लिए लिखने का अधिक रहता है. मैं इस उम्र में छोटा लिखता हूं और कम लिखता हूं क्योंकि ज्यादा देत तक किसी एक चीज पर काम कायम रखना बहुत कठिन है. लेखने में भी. ज्यादा देर तक खड़े नहीं रह सकता, बैठ भी नहीं सकता. मेरी शारीरिक और मानसिक स्थिति अब वैसे नहीं है. लेकिन तब भी मैं बच्चों के लिए लिख रहा हूं.

वे जोर देकर कहते है कि बच्चों पर लिखते हुए वे अपने बचपन में लौट रहे है. बातचीत के क्रम में वो कहते है कि – मेरी अम्मा के घर में हम बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़ा था, खासकर अपने साथ वह बंगाल के साहित्य का संस्कार भी लेकर आयी थी.

पिछले कुछ सालों में पुस्तक मेले में बाल साहित्य में बच्चों और वयस्को की दिलचस्पी काफी दिखती रही है, लेकिन हिंदी के प्रतिष्ठित साहित्यकारों का लेखन यहां नहीं दिखता. सच तो यह है कि हिंदी के साहित्यकारों ने बच्चों को ध्यान में रखकर बहुत कम लिखा है. प्रकाशकों ने भी इस वर्ग के पाठकों में रुचि नहीं दिखाई. इसके क्या कारण है? जहां हिंदी के प्रतिष्ठित प्रकाशक बच्चों के लिए किताब छापने से बचते रहते हैं, वही हाल में एकलव्य, इकतारा, कथा, प्रथम जैसी संस्थानों ने हिदी में रचनात्मक और सुरुचिपूर्ण किताबें छापता रहा है, पर बदलते समय के अनुसार यहां विषय-वैविध्य और गुणवत्ता का अभाव है. ऐसे में विनोद कुमार शुक्ल का बाल साहित्यकारों रूप अलग से रेखांकित किये जाने की मांग करता है।

नोट: यह लेख अरविंद दास ने प्रभात खबर के लिए लिखा है. आभार प्रभात खबर और अरविंद दास

arvind das

अरविंद दास 'बेख़ुदी में खोया शहर: एक पत्रकार के नोट्स' और 'हिंदी में समाचार' (शोध) के लेखक । 'रिलिजन, पॉलिटिक्स एंड मीडिया: जर्मन एंड इंडियन पर्सपेक्टिव्स' किताब के संयुक्त संपादक । डीयू से अर्थशास्त्र की पढ़ाई, आईआईएमसी से पत्रकारिता में प्रशिक्षण और जेएनयू से हिंदी साहित्य में एमफिल, पत्रकारिता में पीएचडी। एफटीआईआई, पुणे से फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स और एनसीपीयूएल से उर्दू में डिप्लोमा । एमफिल-पीएचडी के दौरान जेएनयू में यूजीसी के रिसर्च फेलो और जर्मनी के जिगन विश्वविद्यालय में डीएफजी के पोस्ट-डॉक्टरल फेलो रहे। देश-विदेश में मीडिया को लेकर हुए सेमिनारों में शोध पत्रों की प्रस्तुति । भारतीय मीडिया के विभिन्न आयामों को लेकर जर्मनी के विश्वविद्यालयों में व्याख्यान । बीबीसी के दिल्ली स्थित ब्यूरो में सलाहकार और स्टार न्यूज में मल्टीमीडिया कंटेंट एडिटर रहे। फिलहाल करेंट अफेयर्स कार्यक्रम बनाने वाली प्रतिष्ठित प्रोडक्शन कंपनी आईटीवी (करण थापर), नयी दिल्ली के साथ प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े हैं। सिनेमा और संस्कृति पर 'प्रभात खबर' में कॉलम । विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, ऑनलाइन वेबसाइट के लिए नियमित लेखन ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
बदल चुका है हमारे खाने-खिलाने का तरीका” सोशल मीडिया और लोकतंत्र – एक दोधारी तलवार सैनिटरी पैड को बनाएं हर घर की जरूरत वैरिकोज वेंस क्या है? “पंडिताईन की पहचान: एक नई सोच की शुरुआत